Edited By Vijay, Updated: 17 Sep, 2020 10:26 PM

बरमाणा थाना पुलिस ने 11.43 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना के अन्वेषण अधिकारी संजीव पुंडीर, आरक्षी संजय व होमगार्ड जवान जगदीश...
बिलासपुर (अंजलि): बरमाणा थाना पुलिस ने 11.43 ग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार बरमाणा थाना के अन्वेषण अधिकारी संजीव पुंडीर, आरक्षी संजय व होमगार्ड जवान जगदीश कुमार वीरवार शाम को गश्त कर रहे थे। बरोट के पास उपरोक्त पुलिस कर्मियों को देखकर पैदल चल रहे एक व्यक्ति ने अपनी जेब से एक पॉलीथीन का पैकेट निकाल कर फैंक दिया।
उक्त व्यक्ति की संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस कर्मियों ने पूछताछ शुरू की और फैंके गए पॉलीथीन के पैकेट को भी बरामद किया। पैकेट की जांच करने पर उसमें 11.43 ग्राम चरस पाई गई। आरोपी की पहचान सुनील कुमार निवासी भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है।