Edited By Vijay, Updated: 23 Jul, 2025 12:00 PM

सिरमौर जिला के माजरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पड़दूनी गांव से पुलिस ने नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप बरामद की है।
नाहन (आशु): सिरमौर जिला के माजरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पड़दूनी गांव से पुलिस ने नशीली दवाओं की एक बड़ी खेप बरामद की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें पुलिस ने एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को इनपुट मिला था कि गांव पड़दूनी, डाकघर गिरिनगर, तहसील पांवटा साहिब निवासी धनवीर सिंह अपने घर में प्रतिबंधित नशीली दवाओं का अवैध कारोबार कर रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस थाना माजरा की टीम ने मौके पर दबिश दी। जब धनवीर सिंह के घर की तलाशी ली गई, तो वहां से कुल 1.439 किलोग्राम वज़न के 2,500 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल और 40 टैबलेट्स बरामद हुईं।
एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने पुष्टि करते हुए बताया कि बरामद की गई दवाएं प्रतिबंधित श्रेणी में आती हैं और इनका बिना लाइसेंस भंडारण व बिक्री पूरी तरह गैरकानूनी है। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी के तार कहां-कहां से जुड़े हैं और क्या यह नेटवर्क किसी बड़ी सप्लाई चेन का हिस्सा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है और जरूरत पड़ने पर अन्य जगहों पर भी छापेमारी की जाएगी।