डलहौजी में मनोनीत पार्षदों को दिलाई गई पद व गोपनियता की शपथ

Edited By prashant sharma, Updated: 23 Aug, 2021 04:50 PM

oath of office and secrecy administered to the nominated councilors in dalhousie

हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नगर परिषद डलहौजी के लिए मनोनीत किए गए चार पार्षदों ने आज बचत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इन मनोनीत पार्षदों को एसडीएम जगन ठाकुर ने शपथ दिलाई।

डलहौजी (शमशेर महाजन) : हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा नगर परिषद डलहौजी के लिए मनोनीत किए गए चार पार्षदों अमन महिंद्र, सौरभ मेहरा, तिलकराज और अजय नाहर ने आज बचत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। इन मनोनीत पार्षदों को एसडीएम जगन ठाकुर ने शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जिला चंबा मार्केट कमेटी के चेयरमैन एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डी.एस.ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत डी.एस .ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज के इस शपथ ग्रहण समारोह में चार मनोनीत पार्षदों ने शपथ ली है। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार डलहौजी के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और नगर परिषद डलहौजी के विकास के लिए जो भी परियोजनाएं तैयार करेगी उन्हें शीघ्र हिमाचल प्रदेश सरकार के माध्यम से पूरा करवाया जाएगा। इनमें पैसे की किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार ने डलहौजी में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए करीब 65 करोड़ की एक नई पेयजल योजना को स्वीकृत किया है। आज के कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश योजना आयोग के सदस्य एवं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनोज चड्ढा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। इसके अलावा नगर परिषद अध्यक्ष रानी शर्मा, उपाध्यक्ष संजीव पठानिया, नगर परिषद के निर्वाचित पार्षद अजय चैहान, रेणु देवी, बंदना देवी एवं ज्योति कौड़ा सहित भाजपा मंडल डलहौजी के अध्यक्ष विजय ठाकुर भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के कई पदाधिकारी, नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी राखी कौशल, डॉ विपिन ठाकुर सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मंच पर डीएस ठाकुर और मनोज चड्डा का एक साथ नजर आना भी चर्चा का विषय बना रहा अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या यहाँ भाजपा की गुटबन्दी खत्म होने के कगार पर है लेकिन असली तस्वीर आने वाला समय ही दिखाएगा ?

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!