Edited By Kuldeep, Updated: 26 Oct, 2024 05:54 PM
विधानसभा जसवां प्रागपुर के अंतर्गत आने वाली संसारपुर टैरस चौकी को थाने में तबदील कर प्रदेश की सुखबिन्द्र सिंह सुक्खू की सरकार ने शनिवार को दीपावली पर बडे़ तोहफे से नवाजा है।
संसारपुर टैरस (अरविंद): विधानसभा जसवां प्रागपुर के अंतर्गत आने वाली संसारपुर टैरस चौकी को थाने में तबदील कर प्रदेश की सुखबिन्द्र सिंह सुक्खू की सरकार ने शनिवार को दीपावली पर बडे़ तोहफे से नवाजा है व डाडासीबा में डीएसपी कार्यालय खोलने की भी अधिसूचना जारी कर दी है। डाडासीबा और संसारपुर टैरस की चौकियों को पुलिस थाने में तबदील कर अब डाडासीबा उपमंडल पुलिस कार्यालय के अधीन कर दिया गया। इससे पूर्व प्रदेश सरकार द्वारा डाडासीबा में पुलिस थाना खोले जाने की भी अधिसूचना जारी की गई थी।
इस कार्यालय के डाडासीबा में खुलने से दूर दराज़ के लोगों को काफी सुविधा होगी। इस अधिसूचना के जारी होने पर जसवां परागपुर की 12 पंचायतों रिडी कुठेड़ा, नारी, घाटी, घमरूर, बाडी, रैली, जंडौर, अमरोह, हलेड़, गोरालधार, कस्बा कोटला व कोटला बेहड़ के लगभग 42 गांवों के कार्य संसारपुर टैरस में ही होंगे जो कि इससे पहले थाना देहरा में होते थे । स्थानीय लोगों अजय, राकेश, पुष्पिन्द्र, प्रेम शर्मा, साहिल व वलविन्द्र ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खु व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुरिंदर सिंह मनकोटिया का आभार प्रकट किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here