Edited By Vijay, Updated: 12 May, 2024 04:40 PM

भरमौर-पठानकोट हाईवे पर ढकोग के पास ट्रक हादसे में लापता हुए चालक की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम ने रविवार को बारिश के बावजूद सर्च अभियान को जारी रखा।
भरमौर (उत्तम): भरमौर-पठानकोट हाईवे पर ढकोग के पास ट्रक हादसे में लापता हुए चालक की खोज के लिए एनडीआरएफ की टीम ने रविवार को बारिश के बावजूद सर्च अभियान को जारी रखा। इस दौरान पहले ट्रक को बाहर निकाला गया और फिर बाद में सीमैंट के बैग को निकालने का कार्य शुरू किया, जिसमें समय लग सकता है। पानी के कारण सीमैंट के बैग काफी भारी हो गए हैं। टीम ने अंदाजा लगाया है कि चालक सीमैंट के बैग के नीचे दब सकता है।
नूरपुर से 27 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम ने सर्च अभियान को तेज किया है लेकिन दिनभर की कड़ी मशक्कत के बाद लापता चालक का कोई पता नहीं चल पाया। इससे पहले पुलिस, अग्निशमन विभाग के जवानों और ग्रामीणों ने भी सर्च ऑप्रेशन चलाया। अब सोमवार को भी एक बार फिर सर्च अभियान चलाया जाएगा। सर्च अभियान में किसी प्रकार से बाधा न हो, इसके लिए समय-समय पर जलाशय के गेट बंद करवाकर रावी नदी का जलस्तर कम किया जा रहा है।
गौरतलब है कि चम्बा-भरमौर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर वीरवार रात को योगराज पुत्र धनीराम निवासी गांव तराला डाकघर जांघी ट्रक में कंपनी का सीमैंट लेकर चम्बा से खड़ामुख की ओर जा रहे थे। ढकोग बाजार के पास ट्रक हादसे का शिकार होकर रावी नदी में जा गिरा। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने चालक को निकालने के लिए सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। इसके बाद भरमौर प्रशासन की ओर से जसूर से एनडीआरएफ की टीम बुलाई गई। टीम में शामिल गोताखाेरों ने ट्रक के नीचे चालक के फंसे होने की आशंका के चलते सर्च अभियान चलाया है।
उधर, एसडीएम भरमौर कुलवीर सिंह राणा ने बताया कि लापता ट्रक चालक की तलाश में एनडीआरएफ के जवानों ने रावी नदी में संभावित जगहों और ट्रक के नीचे भी तलाश की। रविवार को ट्रक को बाहर निकाला गया है तथा अब सीमैंट के बैग बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here