Edited By Vijay, Updated: 22 Aug, 2024 11:33 AM
हिमाचल प्रदेश में वीरवार को अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली हुई है। वहीं एक नैशनल हाईवे को छोड़कर बाकी सभी पर वाहनों की आवाजाही भी सुचारू रूप से चल रही है। आइए जानें राज्य में नैशनल हाईवे की क्या स्थिति है।
हिमाचल डैस्क: हिमाचल प्रदेश में वीरवार को अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली हुई है। वहीं एक नैशनल हाईवे को छोड़कर बाकी सभी पर वाहनों की आवाजाही भी सुचारू रूप से चल रही है। आइए जानें राज्य में नैशनल हाईवे की क्या स्थिति है।
शिमला में धूप खिली हुई है। शिमला-सोलन, शिमला-बिलासपुर और शिमला-ठियोग एनएच पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है। रामपुर-किनौर एनएच-5 स्लाइडिंग प्वाइंट निगुलसरी के पास रात को भूस्खलन के चलते बंद हो गया है, जिसे बहाल करने का काम किया जा रहा है। यहां पर शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक वाहनों की आवाजाही हो रोका जा रहा है। -राजेश, रिपन (शिमला-रिकांगपिओ)
जिला चम्बा में आज मौसम साफ है। पठानकोट-भरमौर एनएच समेत चम्बा-खजियार व चम्बा-चुवाड़ी वाया जोत मार्ग यातायात के लिए बहाल है। -काकू चौहान (चम्बा)
हमीरपुर जिला में मौसम साफ है। जिला की सभी सड़कें तथा एनएच-103 धर्मशाला से शिमला वाया हमीरपुर और एनएच-3 हमीरपुर से मंडी वाया टौणीदेवी यातायात के लिए खुले हैं। -राजीव (हमीरपुर)
मंडी जिला में वीरवार को धूप निकलने के साथ मौसम साफ है। मनाली-चंडीगढ़ एनएच पंडोह के 9 मील, खोतीनाला, मुन होटल और जोगणी मोड़ पर वाहनों के लिए वनवे खुला है, जबकि कुल्लू के लिए वैकल्पिक मार्ग मंडी-कटौला-बजौरा सड़क एलएमवी वाहनों की आवाजाही के खुला है। -रजनीश हिमालयन (मंडी)
चंडीगढ़-मनाली एनएच, औट-लुटरी नैशनल हाईवे 305 यातायात के लिए बहाल हैं। जिला में आज मौसम साफ है। -शंभू प्रकाश (कुल्लू)
कांगड़ा जिला में मौसम साफ है। धर्मशाला-पठानकोट व शिमला एन-एच पर यातायात सुचारू रूप से चला हुआ है। पालमपुर क्षेत्र में पठानकोट-मंडी राजमार्ग यथावत बहाल है। -जिनेश, भृगु (कांगड़ा-पालमपुर)
सोलन जिला में मौसम साफ है नैशनल हाईवे-5 पर वाहनों की आवाजाही सुचारू है। सोलन में पिछले दो दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। जिला सोलन में अगस्त माह में भी सामान्य से 23 फीसदी कम बारिश हुई है। 1 जून से 21 अगस्त तक जिला सोलन में सामान्य से 38 फीसदी कम बारिश हुई है। -नरेश पाल (सोलन)
सिरमौर जिला में तीनों नैशनल हाईवे नाहन-कुमारहट्टी 907ए, कालाअम्ब-पांवटा साहिब-देहरादून और पांवटा साहिब-शिलाई नैशनल हाईवे 707 पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चल रही है। वहीं मौसम की बात करें तो अधिकांश इलाकों में धूप खिली हुई है। -आशु (नाहन)