Edited By Kuldeep, Updated: 23 Apr, 2025 06:59 PM

एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डा. पंकज चांडक को हिमाचल प्रदेश से एनएसएस के राष्ट्रीय अधिवेशन में नामित किया गया है। यह अधिवेशन 25 और 26 अप्रैल को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होगा।
नाहन (हितेश): एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डा. पंकज चांडक को हिमाचल प्रदेश से एनएसएस के राष्ट्रीय अधिवेशन में नामित किया गया है। यह अधिवेशन 25 और 26 अप्रैल को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होगा। अधिवेशन में देशभर से क्षेत्रीय निदेशक, राज्य एनएसएस अधिकारी, चयनित कार्यक्रम समन्वयक एवं कार्यक्रम अधिकारी भाग लेंगे। राज्य एनएसएस अधिकारी डा. सरोज भारद्वाज ने कहा कि यह नामांकन उनके एनएसएस के प्रति समर्पण, कर्मठता एवं उत्कृष्ट कार्यों का प्रतीक है। नाहन महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य डा. सरिता बंसल ने कहा कि उनके अनुभवों से स्वयंसेवियों और कार्यक्रम अधिकारियों को नई दिशा मिलेगी।