Edited By Vijay, Updated: 21 Feb, 2023 06:46 PM

मंगलवार को बाद दोपहर हुई बारिश ने नादौन बाजार की सड़कों को छोटे नाले का रूप दे दिया। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण बरसात में नादौन बाजार में घुटनों से ऊपर पानी पहुंच जाता है। इससे दुकानदारों को तो परेशानी होती ही है, साथ ही बाहर से...
नादौन (जैन): मंगलवार को बाद दोपहर हुई बारिश ने नादौन बाजार की सड़कों को छोटे नाले का रूप दे दिया। पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण बरसात में नादौन बाजार में घुटनों से ऊपर पानी पहुंच जाता है। इससे दुकानदारों को तो परेशानी होती ही है, साथ ही बाहर से खरीददारी करने आए लोगों को उससे भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जब तक पानी कम नहीं होता तब तक वह बाजार की दुकानों में कैद हो जाते हैं।

मंगलवार को हुई बारिश से बाजार में रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों का सामान पानी में बह गया। आसपास के गांवों से यहां बाजार में अपनी सब्जियां बेचने आने वाले पानी में अपनी सब्जियों को बहते हुए असहाय रूप से देखते रहे लेकिन पानी उनकी दिन भर की कमाई को बहाकर ले गया। नादौन नगर पंचायत को इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा पानी की निकासी का उचित प्रबंध करना चाहिए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here