राजेंद्र राणा ने कसा तंज, बोले-सवालों के जवाब देने होते तो विधानासभा सत्र के दिन न घटाती सरकार

Edited By Vijay, Updated: 06 Dec, 2019 07:56 PM

mla rajender rana target on bjp

हमीरपुर के एकदिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शिलान्यास हुए कार्यों का ही नाम बदलकर दोबारा शिलान्यास कर गए।

हमीरपुर (ब्यूरो): हमीरपुर के एकदिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूर्व कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में शिलान्यास हुए कार्यों का ही नाम बदलकर दोबारा शिलान्यास कर गए। जो उद्घाटन किए, वे कार्य भी पूर्व कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुए थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि विस सत्र में विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। अगर मुख्यमंत्री को अपने व अपनी सरकार पर इतना भरोसा था तो फिर विधानसभा सत्र के दिनों में कटौती क्यों की गई। सदन में चर्चा करने से सरकार क्यों भाग रही है। ऐसी क्या आफत आन पड़ी कि सत्र को 11 दिन की बजाए 6 दिन में निपटाया जा रहा है।

सरकार को यूं मुंह छिपाने की जरूरत नहीं थी

उन्होंने कहा कि विपक्ष के सवालों का सरकार को जवाब देना होता तो यूं मुंह छिपाने की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि इस सरकार की 2 साल की उपलब्धि केवल घोटालों में ही गुजर रही है। उन्होंने कहा कि जिस तरह मुख्यमंत्री आधे-अधूरे कार्यों का भी उद्घाटन कर रहे हैं, कहीं ऐसा तो नहीं है कि मुख्यमंत्री को हाईकमान से कोई अल्टीमेटम मिला है, जिस कारण ऐसा काम किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!