Edited By Vijay, Updated: 28 Jan, 2024 07:32 PM
![mla rajender rana](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_1image_19_30_583783414ranainhamirpur-ll.jpg)
सुजानपुर से कांग्रेस के 3 बार के विधायक राजेन्द्र राणा ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर बड़ा हमला बोला है। विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि वर्तमान सरकार में कैबिनैट रैंक मूंगफलियों की तरह बांटे गए और चुने हुए लोगों को पीछे धकेलने का काम हो रहा है।
हमीरपुर (राजीव): सुजानपुर से कांग्रेस के 3 बार के विधायक राजेन्द्र राणा ने एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर बड़ा हमला बोला है। विधायक राजेन्द्र राणा ने कहा कि वर्तमान सरकार में कैबिनैट रैंक मूंगफलियों की तरह बांटे गए और चुने हुए लोगों को पीछे धकेलने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस बारे हाईकमान को भी रिपोर्ट मिल गई है और जल्द ही कुछ होगा। राजेन्द्र राणा रविवार को हीरानगर में भाजपा प्रवक्ता विनोद ठाकुर की बेटी की शादी में भाग लेने के उपरांत पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
विधायक निधि को रोकना तर्कसंगत नहीं
राजेन्द्र राणा ने कहा कि विधायक निधि को रोकना तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि विधायक को अपने क्षेत्र की समस्याओं का पता होता है और अधिकारियों को इसका ज्यादा नॉलेज नहीं होता है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश में धूमल की सरकार होती थी, उस समय विधायक निधि मिलना शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि धूमल सरकार में विधायक निधि 25 लाख रुपए से शुरू हुई थी, अब यह 2 करोड़ 10 लाख रुपए है जोकि साल में 4 किस्तों में मिलती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विधायकों को पिछली 2 किस्तें अभी तक विधायक निधि की नहीं मिली हैं, जिसके चलते विकास प्रभावित हो रहा है। राजेन्द्र राणा ने 26 जनवरी के कार्यक्रम में न आने पर कहा कि इस कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र उन्हें लेट मिला था और जब डीसी ने फोन किया था तो मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रमों में व्यस्त था।
मैं भाजपा में नहीं जा रहा और न ही धूमल से मिला हूं
राजेन्द्र राणा ने कहा कि सरकार में कार्यकर्त्ताओं को मान-सम्मान मिलना चाहिए क्योंकि उनकी वजह से ही सरकार बनती है। उन्होंने कहा कि मित्रों और दोस्तों को भी तव्वजो मिले लेकिन इतनी ज्यादा नहीं कि चुने हुए लोगों को पीछे किया जाए। जब राजेन्द्र राणा से पूछा गया कि चर्चाएं ऐसी हैं कि आप भाजपा में जा रहे हैं और धूमल से भी आपकी मुलाकात हुई है तो इस बारे राजेन्द्र राणा ने कहा कि यह झूठ है। मैं भाजपा में नही जा रहा और न ही पिछले 3-4 वर्षों में प्रेम कुमार धूमल से मिला हूं। उन्होंने कहा कि राजनीति में संभावनाएं बनी रहती हैं और मैं जो भी करूंगा वो अपने क्षेत्र की जनता से विचार-विमर्श करके ही करूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तभी मजबूत होता है, जब विधायक मजबूत हो। इसलिए मुख्यमंत्री को विधायकों का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के प्रत्याशियों की लिस्ट में मेरा नाम नहीं है और कौन चुनाव लड़ेगा इसका फाइनल मुख्यमंत्री और अध्यक्ष ही करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here