Edited By Vijay, Updated: 24 Mar, 2023 09:58 PM

सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कांग्रेस नेता और केरला के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सभा सदस्यता को खत्म किए जाने की कार्रवाई को लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है और इसे तानाशाही की संज्ञा दी है।
शिमला/हमीरपुर (ब्यूरो): सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने कांग्रेस नेता और केरला के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सभा सदस्यता को खत्म किए जाने की कार्रवाई को लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया है और इसे तानाशाही की संज्ञा दी है। राजेंद्र राणा ने कहा कि गांधी परिवार का इतिहास देश की आजादी से लेकर देश की एकता और अखंडता के लिए कुर्बानियां देने का इतिहास रहा है और राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों, कार्यक्रमों व सरकार की असफलताओं को जिस तरह उजागर किया था देश में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को एक मुख्य मुद्दा बनाया था, उससे वह भाजपा की आंख की किरकिरी बने हुए थे।
राजेंद्र राणा ने कहा कि भारत छोड़ो यात्रा के दौरान पूरे देश में जिस तरह राहुल गांधी को जबरदस्त जनसमर्थन मिला था और वह देश की आवाज बन गए थे, उससे केंद्र सरकार में बेचैनी साफ तौर पर देखी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि भाजपा इस खुशफहमी में न रहे कि राहुल गांधी की सदस्यता चले जाने से कांग्रेस की आवाज दब जाएगी। उन्होंने कहा इससे राहुल गांधी और भी मजबूत होकर वापस लौटेंगे और महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस मजबूती के साथ आवाज उठाती रहेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here