विधायक राजेंद्र राणा ने गांवों में जाकर मास्क, सैनिटाइजर, फल व जूस बांटे : लेखराज

Edited By Vijay, Updated: 31 May, 2020 06:42 PM

mla distributed masks sanitizers fruits and juices

जब से सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा अपने क्षेत्र में पहुंचे हैं तब से वह लगातार कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए अपने लोगों के बीच हैं। यह जानकारी जिला कांग्रेस पंचायती राज अध्यक्ष लेखराज ने दी। लेखराज ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से ज्यादा समय से...

सुजानपुर (ब्यूरो): जब से सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा अपने क्षेत्र में पहुंचे हैं तब से वह लगातार कोविड-19 महामारी के बचाव के लिए अपने लोगों के बीच हैं। यह जानकारी जिला कांग्रेस पंचायती राज अध्यक्ष लेखराज ने दी। लेखराज ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से ज्यादा समय से राणा अपने सेवा संकल्प को लेकर मास्क व सैनिटाइजर बांटते हुए क्षेत्र की जनता को महामारी से बचाव के प्रति जागरूक कर रहे हैं लेकिन अब उन्होंने इन दोनों बचाव साधनों के साथ ताजा फल व फ्रैश जूस भी जनता को बांटना शुरू किया है। इसी कड़ी में विधायक ने रविवार को ग्राम पंचायत री, देई दा नौण, टिब्बी, छनेड़ व पटलांदर आदि कई गांवों का दौरा कर लोगों को मास्क, सैनिटाइजर, ताजा फल व फ्रैश जूस बांटा।
PunjabKesari, MLA Rajender Rana Image

उन्होंने लोगों से कहा कि वे डरे नहीं लेकिन जीवन के बचाव के लिए हरसंभव एहतियात बरतें। हम सब मिलकर कोरोना के खिलाफ शुरू हुई इस जंग को जीतेंगे और जीत कर रहेंगे। इस अवसर पर सुजानपुर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन ज्योति प्रकाश भी मौजूद रहे। आपदा की घड़ी में राणा के इस प्रयास से जहां आम आदमी का विश्वास व लगाव उनके प्रति और गहरा हुआ है वहीं क्षेत्र का युवा वर्ग उनके इस सेवा संकल्प का मुरीद बना हुआ है।
PunjabKesari, MLA Rajender Rana Image

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!