मंत्री-विधायकों के बढ़े भत्तों के विरोध में अब शिमला की सड़कों पर भी भीख मांगने लगी जनता

Edited By Ekta, Updated: 04 Sep, 2019 02:41 PM

minister against the increased allowances of legislators

मंत्री-विधायकों के बढ़े यात्रा भत्ते अब दिन प्रतिदिन तूल पकड़ते ही जा रहे हैं। जहां विधानसभा गेट से समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा इसकी विरोध की आवाज उठाई गई। वहीं आम जनता भी अब इसका विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरना शुरू हो गई है। शिमला उपायुक्त कार्यालय...

शिमला (तिलक राज): मंत्री-विधायकों के बढ़े यात्रा भत्ते अब दिन प्रतिदिन तूल पकड़ते ही जा रहे हैं। जहां विधानसभा गेट से समाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा इसकी विरोध की आवाज उठाई गई। वहीं आम जनता भी अब इसका विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरना शुरू हो गई है। शिमला उपायुक्त कार्यालय के समीप शहर के लोगों ने मंत्री-विधायकों के बढ़े यात्रा भत्तों के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद इन प्रदर्शनकारियों ने लोअर बाजार में दुकान पर जाकर लोगों से भीख मांगकर चंदा इकट्ठा किया।
PunjabKesari

प्रदर्शनकारी ललित शर्मा ने कहा कि पक्ष विपक्ष ने विधानसभा में भत्ता बढ़ोतरी के लिए एकजुटता दिखाते हुए पूर्ण बहुमत से एक आवाज में यात्रा भत्ते का बिल पास कर दिया, लेकिन अगर किसी आम आदमी की कोई समस्या हो तो वह फाइलों में बंद रह जाती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में बिना किसी विरोध के मंत्री विधायकों के भत्ते बढ़ जाते हैं।
PunjabKesari

बुधवार आउटसोर्स व अन्य कर्मियों को कम पैसों में ही अपने परिवार का पालन-पोषण करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारियों के भत्तों में बढ़ोतरी करनी हो तो कई वर्ष लग जाते हैं और अपने भत्ते एक दम से बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार एक ओर कहती है कि 2500 से ऊपर आमदन वाला बीपीएल में नहीं आता। वहीं मंत्री-विधायकों के लाखों रुपए वेतन होने के बावजूद भी यह अपने भत्तों में बढ़ोतरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह राशि वह मंत्री व विधायकों के लिए एकत्रित कर रहे हैं।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!