Edited By kirti, Updated: 08 Dec, 2019 10:42 AM

बार-बार अवैध खनन पर मिल रही शिकायतों के आधार पर बीबीएन पुलिस द्वारा एक हफ्ते का विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके तहत नालागढ़ वह बद्दी में खनन माफिया पर कार्रवाई करते हुए एक टिप्पर वह एक जेसीबी को थाना जोगो के अंतर्गत अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया।...
बद्दी(आदित्य): बार-बार अवैध खनन पर मिल रही शिकायतों के आधार पर बीबीएन पुलिस द्वारा एक हफ्ते का विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके तहत नालागढ़ वह बद्दी में खनन माफिया पर कार्रवाई करते हुए एक टिप्पर वह एक जेसीबी को थाना जोगो के अंतर्गत अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया। इतना ही नहीं बद्दी थाना के तहत दो टिप्पर व एक जेसीबी को भी अवैध खनन करते पकड़ा। जिस पर 18,0000 का जुर्माना भी जिला पुलिस भर्ती द्वारा वसूला गया है। जानकारी देते हुए एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि जिला कार्यालय में बार-बार अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी जिसपर बीबीएन पुलिस द्वारा 1 हफ्ते का अभियान चलाया गया। जिसमें पहले ही दिन पांच वाहनों को जब्त कर लिया और उनपर कार्रवाई की गई।