Edited By Vijay, Updated: 16 Mar, 2023 06:35 PM

गुजरात के जामनगर की प्रसिद्ध कंपनी मैसर्ज वीनस वालव्स इंडस्ट्रीज 4 पदों को भरने के लिए 21 मार्च को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में कैंपस इंटरव्यू लेगी। जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि कंपनी ने इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता...
हमीरपुर (ब्यूरो): गुजरात के जामनगर की प्रसिद्ध कंपनी मैसर्ज वीनस वालव्स इंडस्ट्रीज 4 पदों को भरने के लिए 21 मार्च को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में कैंपस इंटरव्यू लेगी। जिला रोजगार अधिकारी सुधा सूद ने बताया कि कंपनी ने इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता एमबीए (मार्कीटिंग) रखी है। चयनित उम्मीदवारों को 20 से 25 हजार रुपए तक मासिक वेतन तथा टीए-डीए अलग से दिया जाएगा। इन उम्मीदवारों का कार्यक्षेत्र भारत में कहीं भी हो सकता है। युवा परामर्शदाता अनीश जसवाल ने बताया कि मार्कीटिंग में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए यह बहुत ही अच्छा अवसर है। इसलिए पात्र युवा इस साक्षात्कार में अवश्य भाग लें। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि पात्र युवा सभी आवश्यक दस्तावेजों एवं बायोडाटा की कॉपी तथा 2 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंंबर 8591345920 पर संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here