Edited By Kuldeep, Updated: 17 Dec, 2024 06:22 PM

राजधानी में सड़कों के किनारे लगे अवैध होर्डिंग्स हटाने के आदेश मेयर सुरेंद्र चौहान ने संपदा शाखा को दिए हैं। मंगलवार को मेयर ने फील्ड में उतरकर न्यू शिमला एरिया में बिना अनुमति और जिनकी समयावधि खत्म हो गई थी, ऐसे होर्डिंग्स को हटवाया।
शिमला (वंदना): राजधानी में सड़कों के किनारे लगे अवैध होर्डिंग्स हटाने के आदेश मेयर सुरेंद्र चौहान ने संपदा शाखा को दिए हैं। मंगलवार को मेयर ने फील्ड में उतरकर न्यू शिमला एरिया में बिना अनुमति और जिनकी समयावधि खत्म हो गई थी, ऐसे होर्डिंग्स को हटवाया। मेयर ने ऐसे विज्ञापनदाता को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए हैं जिन्होंने समयावधि खत्म होने के बाद भी अपने होर्डिंग्स को शहर से नहीं हटाया है। मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहर में जहां पर भी अवैध तरीके से होर्डिंग्स लगाए गए हैं, उन्हें हटाने के आदेश दिए गए हैं साथ ही नोटिस भी जारी किए जाएंगे।