बद्दी निजी उद्योग के बेसमेंट में लगी भीषण आग

Edited By prashant sharma, Updated: 14 Jun, 2021 05:12 PM

massive fire broke out in the basement of baddi private industry

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी टोल बैरियर के नजदीक दोपहर लगभग 2 बजे के करीब हरसोरिया हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड यूनिट 2 के बेसमेंट में रखे राॅ मटेरियल में पड़े केमिकल के ड्रम में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में उद्योग के 4 कर्मचारी भी बुरी तरह झुलस गए

बद्दी (आदित्य चड्ढा) : औद्योगिक क्षेत्र बद्दी टोल बैरियर के नजदीक दोपहर लगभग 2 बजे के करीब हरसोरिया हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड यूनिट 2 के बेसमेंट में रखे राॅ मटेरियल में पड़े केमिकल के ड्रम में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में उद्योग के 4 कर्मचारी भी बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया है। बेसमेंट में आग लगने की वजह से दमकल कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में खासी मशक्कत झेलनी पड़ी। अभी तक दमकल विभाग के 2 फायर टेंडर और वर्धमान उद्योग का एक फायर टेंडर मौके पर आग पर काबू पा रहे हैं। वही बद्दी के एक निजी अस्पताल जहां पर मजदूरों को फस्र्ट एड के लिए ले जाया गया था।
PunjabKesari
वहां के डॉक्टर विनय का कहना है कि उनके पास 4 कर्मचारियों को उपचार के लिए लाया गया था, जिनमें से 2 कर्मचारी लगभग 90 प्रतिशत तक झुलस चुके थे और वही अन्य दो 45 प्रतिशत तक झुलस गए है, जिन्हें उपचार के बाद पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। वही मौके पर पहुंचे बद्दी तहसीलदार मुकेश शर्मा ने बताया कि उद्योग के अधिकारियों का कहना है कि उद्योग की बेसमेंट से आग लगी है। फिलहाल आग के कारणों का कुछ पता नहीं चला हैं आग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि उसे बुझाने में समय लग रहा है। उद्योग के 4 कामगार इस आगजनी में झुलस गए हैं, जिन्हें पीजीआई रेफर कर दिया गया है। जिनमें अजय कुमार निवासी पालमपुर कांगड़ा उम्र 28 वर्ष और शिवांशु निवासी यूपी उम्र 21 वर्ष यह दोनों तकरीबन 90 प्रतिशत तक झुलस चुके हैं। वही देशराज निवासी यूपी उम्र 40 वर्ष व राधेश्याम निवासी यूपी उम्र 21 वर्ष तकरीबन 50 प्रतिशत तक झुलस चुके हैं, जिन्हें उपचार के लिए पीजीआई भेज दिया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!