Edited By Vijay, Updated: 06 May, 2023 05:50 PM

शिमला शहर के लक्कड़ बाजार में स्थित बेकरी शॉप में आग लगने से करीब 4 लाख रुपए का नुक्सान हो गया है जबकि दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से 50 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है।
शिमला (संतोष): शिमला शहर के लक्कड़ बाजार में स्थित बेकरी शॉप में आग लगने से करीब 4 लाख रुपए का नुक्सान हो गया है जबकि दमकल कर्मियों की मुस्तैदी से 50 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया गया है। जानकारी के अनुसार सुबह दुकान से निकल रही आग की लपटों व धुएं को देखकर लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिस पर मालरोड शिमला से 3 वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।
अज्ञात कारणों से लगी आग देखते ही देखते भड़क गई और दुकान में रखे डीप फ्रीजर, मशीनें, खाने-पीने का करीब 4 लाख का सामान इसकी चपेट में आ गया। यह दुकान रिज मैदान से 100 मीटर की दूरी पर है। यहां पर सुबह से ही पर्यटकों की चहल-पहल शुरू हो जाती है। बताया जाता है कि रोजमर्रा की तरह शुक्रवार रात को कर्मचारी दुकान बंद करके घर चले गए थे लेकिन सुबह बंद दुकान के भीतर से आग की लपटें उठने लगी, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। दमकल कर्मियों ने गैस कटर से दुकान का शटर काटा और आग पर काबू पाया।
फायर ब्रिगेड मालरोड के अग्निशमन अधिकारी मनसा राम ने बताया कि आग लगने के बाद एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया और काम्पलैक्स की करीब 18 अन्य दुकानों का सामान जलने से बचा लिया गया। आग लगने की घटना में 4 लाख का सामान व उपकरण जल गए हैं और 50 लाख रुपए का सामान खाक होने से बचा लिया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here