Edited By Kuldeep, Updated: 23 May, 2025 10:39 PM

हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने पर उच्च न्यायालय के फैसले का पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने स्वागत किया है।
मंडी (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश पावर कार्पोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपने पर उच्च न्यायालय के फैसले का पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने स्वागत किया है। जयराम ठाकुर ने बालीचौकी में आरोप लगाया कि सूबे की सरकार परिवार पर सीबीआई जांच न करवाने का लगातार दबाव बना रही थी। जयराम ने सीएम से सवाल करते हुए कहा कि जब विमल नेगी का परिवार भी सीबीआई जांच की मांग कर रहा था तो उन्होंने भी उक्त जांच की मांग कर क्या गलत किया, सुक्खू इस बात को बताएं। अब विमल नेगी के परिवार को न्याय मिलकर रहेगा और सब भ्रष्टाचारी सलाखों के पीछे होंगे। इससे पूर्व उन्होंने बालीचौकी बाजार में निकली भारतीय सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा में भाग लिया।
इस मामले को आत्महत्या से नहीं, बल्कि हत्या के नजरिए से भी देखा जाना जरूरी
जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि विमल नेगी संदिग्ध मौत मामले को आत्महत्या से नहीं, बल्कि हत्या के नजरिए से भी देखा जाना जरूरी है, क्योंकि जिन प्रोजैक्ट्स से जुड़ा यह मामला है, वहां से बहुत बड़े भ्रष्टाचार की बू आ रही है और नेताओं सहित बड़े-बड़े अधिकारियों के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से यह स्पष्ट हो गया कि विमल नेगी की प्रताड़ना के आरोप सत्य हैं।