Mandi: कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर चलते ट्रक में लगी आग, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान

Edited By Rahul Rana, Updated: 24 Jul, 2024 04:44 PM

mandi fire broke out in a moving truck

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के देहवी में एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगने का पता चलते ही चालक ने तुरंत ट्रक को सड़क की साइड में खड़ा कर दिया और नीचे उतर कर अपनी जान बचाई।

मंडी/डैहर (शर्मा): कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के देहवी में एक चलते ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में आग लगने का पता चलते ही चालक ने तुरंत ट्रक को सड़क की साइड में खड़ा कर दिया और नीचे उतर कर अपनी जान बचाई। हालांकि उसने ट्रक में लगी आग को बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया। 

मौके पर मौजूद लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही सुंदरनगर, सलापड़ और एसीसी बरमाणा के दमकल वाहन और कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। इस घटना में ट्रक के अगले भाग को काफी नुक्सान पहुंचा है।

बताया जा रहा है कि ट्रक एसीसी बरमाणा से सीमैंट लोड करने के बाद मंडी की तरफ जा रहा था कि अचानक में उसमें आग लग गई। वहीं डैहर पुलिस चौकी के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर चालक के बयान कलमबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। आग लगने के कारणों का फिलहाल का पता नहीं चल पाया है। डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने मामले की पुष्टि की है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!