Edited By Kuldeep, Updated: 10 May, 2025 07:17 PM

रोहतांग सहित कुंजम, बारालाचा व शिंकुला दर्रे में शनिवार को बर्फ के फाहे गिरे। लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फ की सफेद परत बिछ गई।
मनाली (सोनू): रोहतांग सहित कुंजम, बारालाचा व शिंकुला दर्रे में शनिवार को बर्फ के फाहे गिरे। लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फ की सफेद परत बिछ गई। रोहतांग सहित हनुमान टिब्बा, मकरवेद व शिकर वेद, इंद्र किला, चंद्रखणी, हामटा धुंधी, भृगु व दशहोर की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे। रोहतांग के उस पार जिंगजिंगबार सहित सीबी रेंज की चोटियों पर भी हिमपात हुआ। बदले मौसम के मिजाज से मनाली सहित लाहौल में मौसम कूल-कूल हो गया है। शनिवार सुबह से ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात का क्रम शुरू हुआ जो रुक-रुककर दिन भर जारी रहा। घाटी में भी रुक-रुक कर बारिश होती रही। बर्फ के फाहों के बीच मनाली-जंस्कार मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू रही।
जंस्कार मार्ग में बढ़ी आवाजाही
मनाली से दारचा शिंकुला होकर जंस्कार जाने वाले मार्ग पर लोगों की आवाजाही बढ़ गई है। लेह-लद्दाख के लोग भी मनाली से दारचा व शिंकुला होकर जंस्कार घाटी पहुंच रहे हैं, वहां से पद्दुम व निमो होकर लेह पहुंच रहे हैं। दारचा चैक पोस्ट प्रभारी मेघ सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दारचा शिंकुला होते हुए पद्दुम-निमो-लेह मार्ग पर लोगों की आवाजाही बढ़ी है। शनिवार को हल्के हिमपात के बीच शिंकुला दर्रे में वाहनों की आवाजाही सुचारू रही।