Edited By Vijay, Updated: 27 Apr, 2023 12:18 AM

आदि हिमानी चामुंडा मंदिर से लौट रहे 2 भाइयों में से एक की ढांक से गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ के सहयोग से शव को ढूंढकर धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया।
धर्मशाला/चामुंडा (ब्यूरो): आदि हिमानी चामुंडा मंदिर से लौट रहे 2 भाइयों में से एक की ढांक से गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ के सहयोग से शव को ढूंढकर धर्मशाला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के अनुसार सुलह विधानसभा क्षेत्र के गरलादेई गांव निवासी वीरेंद्र कुमार और विनय कुमार दोनों भाई मंगलवार को आदि हिमानी चामुंडा गए थे। वापस लौटते समय वे रास्ता भटक गए और गलत रास्ते में पड़कर जंगल पहुंच गए। जंगल में भटकते समय विनय कुमार जोकि मानसिक तौर पर बीमार था, ढांक से गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पोस्ट योल की टीम मंगलवार देर रात घटना स्थल के लिए रवाना हुई थी। पुलिस टीम ने एसडीआरएफ और स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बरामद किया और गवाहों के बयान कलमबद्ध किए। उधर, एएसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जोनल अस्पताल धर्मशाला के शव गृह में पहुंचा दिया है। मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here