शिमला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शाही महात्मा गैंग के 8 तस्कर गिरफ्तार, अब तक 26 दबोचे

Edited By Jyoti M, Updated: 03 Nov, 2024 10:02 AM

major action by shimla police 8 smugglers of shahi mahatma gang arrested

शिमला पुलिस द्वारा ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में शाही महात्मा गिरोह के 8 तस्करों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। इनमें स्थानीय युवकों के अलावा अंतर्राज्यीय ड्रग पैडलर भी शामिल हैं।

शिमला, (संतोष): शिमला पुलिस द्वारा ड्रग पैडलरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में शाही महात्मा गिरोह के 8 तस्करों को पुलिस ने  गिरफ्तार किया है। इनमें स्थानीय युवकों के अलावा अंतर्राज्यीय ड्रग पैडलर भी शामिल हैं।

शाही महात्मा गिरोह के अब तक 26 साथियों को पुलिस सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी है। इस मामले में पुलिस इस गैंग के सरगना शाही महात्मा को भी धर चुकी है। यह गिरोह पिछले करीब 3-4 वर्षों से रोहड़ व चिडंगांव व इसके साथ लगते क्षेत्रों में पूरी तरह से सक्रिय था। 

इन्हें किया पुलिस ने गिरफ्तार :

जानकारी के अनुसार कोटखाई पुलिस थाना के तहत जम्मू-कश्मीर के रहने वाले एक आरोपी से 468 ग्राम चिट्टा पकड़ा गया था। यह आरोपी शाही महात्मा गैंग का सक्रिय सदस्य था और नशीली दवाओं का वाहक था। वित्तीय जांच और तकनीकी इनपुट सहित बैकवर्ड लिंकेज जांच के आधार पर शाही महात्मा मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इनमें अल्तमस मकरानी (21) पुत्र मोहम्मद जलील निवासी गांव कीरतपुर डाकघर हसनपुर तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल रिहायश शाम लाल बिल्डिंग चिड़गांव बाईपास रोड रोहडू, नवदीप नेगी (39) पुत्र स्व. सुखविंदर सिंह नेगी निवासी गांव और डाकघर और तहसील रोहड़, संदीप शर्मा (29) पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी सेरी वार्ड नंबर-4 डाकघर और तहसील रोहडू, रानुष पुहारता (27) पुत्र श्रवण कुमार निवासी ग्राम बशला डाकघर अढाल तहसील रोहडू, खुशी राम ठाकुर (28) पुत्र चेतराम निवासी ग्राम बंशा डाकघर जगोठी तहसील रोहड़, सोमेश्वर (32) पुत्र नेगी राम शर्मा निवासी गांव जाड़ा डाकघर सीमा तहसील रोहडू, हनीश रांटा (25) पुत्र स्व. जिशान लाल निवासी गांव बिजोरी डाकघर सीमा तहसील कोटखाई और पुरूष्कृत वर्मा (33) पुत्र ज्ञान सिंह वर्मा निवासी ग्राम मक्कीनाला डाकघर और तहसील रोहडू शामिल है।

इससे पहले पुलिस 24 अक्तूबर को साहिल मेहता (31) पुत्र स्व. केहर सिंह निवासी गांव ब्राल डाकघर झरग तहसील रोहडू को गिरफ्तार कर चुकी है।

नशामुक्ति की दिशा में 210 मामलों में 462 पहुंचाए सलाखों के पीछे : एस.पी. गांधी

एस.पी. शिमला संजीव गांधी ने कहा कि एस.डी.पी.ओ. ठियोग और एस. एच.ओ. ठियोग के नेतृत्व में एक टीम ने शाही महात्मा गिरोह के 8 और ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के अभी तक 26 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि शिमला पुलिस ने नशामुक्त शिमला की राह से ऑप्रेशन क्लीन आरंभ किया है और इसके लिए पुलिस ने गहन जांच का मॉड्यूल तैयार किया है। इस वर्ष अब तक 210 मामलों में 462 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!