Solan: पूर्व उपप्रधान की हत्या मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अंतर्जातीय विवाह बनी रंजिश की वजह!

Edited By Vijay, Updated: 21 Oct, 2025 03:08 PM

main accused in former panchayat vice head murder case arrested

साेलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली अंतर्गत आती साईं पंचायत के पूर्व उपप्रधान सोहन लाल की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और मृतक के साले को लंबी तलाश के बाद पहाड़ी चिकनी के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है।

नालागढ़ (आदित्य): साेलन जिला के दून विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली अंतर्गत आती साईं पंचायत के पूर्व उपप्रधान सोहन लाल की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और मृतक के साले को लंबी तलाश के बाद पहाड़ी चिकनी के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी हत्या के बाद लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिससे उसे पकड़ना एक चुनौती बना हुआ था।
PunjabKesari

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि हत्या के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच विशेष टीमें और एक एसआईटी का गठन किया गया। आरोपी बार-बार स्थान बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन अंततः पुलिस ने तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर उसे पहाड़ी चिकनी के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपी से मामले काे लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि फिलहाल वारदात काे अंजाम देने वाले हथियार और आराेपी जिस बाइक पर भागा था, वे अभी बरामद नहीं हुए हैं, जिन्हें जल्द ही बरामद कर लिया जाएगा।
PunjabKesari

बताया जा रहा है कि करीब एक साल पहले सोहन लाल ने आराेपी की बहन से बिना पारिवारिक सहमति के शादी कर ली थी। यह विवाह अंतर्जातीय था। इस विवाह से लड़की के परिवार में गहरा रोष था। इसी रंजिश के चलते आराेपी ने सोहन लाल को बीते 17 अक्तूबर काे गोली मारकर फरार हाे गया था। वहीं गंभीर रूप  घायल सोहन लाल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान पीजीआई चंडीगढ़ में उसकी माैत हो गई थी। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं काे ध्यान में रखकर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!