Edited By Jinesh Kumar, Updated: 22 Oct, 2020 07:26 PM

श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलने वाले शरदीय नवरात्र का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य वाल मुकुंद कोरला ने बताया कि वीरवार को यज्ञशाला के हवन कुंड में अग्नि स्थापित कर दी गई है, जिसके चलते मुख्य यजमान राम कृष्ण व सहायक...
पालमपुर (ब्यूरो): श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में 17 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक चलने वाले शरदीय नवरात्र का आयोजन किया जा रहा है। आचार्य वाल मुकुंद कोरला ने बताया कि वीरवार को यज्ञशाला के हवन कुंड में अग्नि स्थापित कर दी गई है, जिसके चलते मुख्य यजमान राम कृष्ण व सहायक यजमान हिमांशु अवस्थी ने यज्ञशाला में कात्यायनी मां की पूजा की। उन्होंने ने बताया कि वीरवार को छठा व सातवां नवरात्र एक साथ होने के कारण कल अष्टमी का आयोजन किया जाएगा। रात को मां चामुंडा का नशीत पूजन कर मां का पुराना सिन्दूर निकालकर नया सिंदूर अर्पित किया जाएगा। इसके बाद 12 बजे मां चामुंडा को 108 प्रकार के देसी घी के व्यंजनों का सूक्ष्म भोग मां के चारणों में अर्पित किया । वहीं 21 विद्वान पंडितों द्वारा शतचंडी गायत्री महायज्ञ रामायण पाठ रुद्राभिषेक देवी भागवत आदि पाठ लक्ष्मी पूजन आदि पाठ किए गए। वीरवार को श्रीचामुंडा नंदिकेश्वर धाम में शाम तक 1500 श्रद्दालुओं ने हाजरी लगाई।