Mandi: नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले लुहाखर पंचायत प्रधान पर हमला, थाना पहुंचे लोग

Edited By Rahul Singh, Updated: 27 Aug, 2024 11:05 AM

luhakhar panchayat pradhan who raised voice against drug abuse attacked

नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले बल्ह क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुहाखर के प्रधान टेक चंद पर जानलेवा हमला हुआ है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रधान ने पुलिस को दी शिकायत में क्षेत्र के 3...

रिवालसर, (स.ह.): नशे के खिलाफ आवाज उठाने वाले बल्ह क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुहाखर के प्रधान टेक चंद पर जानलेवा हमला हुआ है। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रधान ने पुलिस को दी शिकायत में क्षेत्र के 3 लोगों जिसमें एक पूर्व सैनिक भी है, के खिलाफ आरोप लगाते हुए कहा है कि गत रविवार रात 8 बजे के करीब वह अपनी कार में अपने घर जा रहा था और जैसे ही वह वहना ठोड के पास पहुंचा तो अचानक से 3 लोगों ने मेरी कार को रोका और चाबी छीनकर मारपीट करने लग गए।

आरोप है कि तीनों लोग शराब के नशे में धुत्त थे और जान से मारने के इरादे से ढांक से फेंकने की कोशिश की। जैसे ही आसपास के लोगों को भनक लगी तो वे मौके पर पहुंचे और आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया।

थाना पहुंचे लोग

स्थानीय ग्राम पंचायत महिला मंडल प्रधान व अन्य सदस्यों, पंचायत प्रतिनिधियों तथा लोगों ने पंचायत प्रधान पर हुए हमले की निंदा की है तथा रिवालसर पुलिस चौकी पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करवाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. हैडक्वार्टर मंडी देवराज ने की है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!