Edited By Jyoti M, Updated: 02 Dec, 2024 05:11 PM
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें गैस लीक से सिलिंडर फटने के कारण एक मकान के दो कमरे ढह गए।
हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के भटोलीकलां में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें गैस लीक से सिलिंडर फटने के कारण एक मकान के दो कमरे ढह गए।
इस हादसे में सात वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब रसोई गैस के लीक होने से कमरे में गैस भर गई थी, और अचानक एक धमाका हुआ।
घटना के वक्त कमरे में पति-पत्नी और उनकी दो बच्चियां ओर उनका भाई सोया था। धमाके के बाद मकान के दो कमरे पूरी तरह से ढह गए और मलबे में दबकर बच्ची की जान चली गई। हादसे में घायलों को ईएसआई अस्पताल काठा में भर्ती किया गया है।
सूचना मिलते ही पुलिस और राहत कार्य दल मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। एएसपी अशोक वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में प्रारंभिक जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here