Edited By Vijay, Updated: 12 Oct, 2019 07:20 PM

गगरेट पुलिस ने शराब की खेप ले जा रहे शराब कारोबारी के एक कारिंदे को रंगे हाथ पकड़ा है। गगरेट पुलिस ने बोलेरो जीप सहित 15 पेटियां देसी शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
गगरेट (बृज): गगरेट पुलिस ने शराब की खेप ले जा रहे शराब कारोबारी के एक कारिंदे को रंगे हाथ पकड़ा है। गगरेट पुलिस ने बोलेरो जीप सहित 15 पेटियां देसी शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को एसएचओ हरनाम सिंह पुलिस बल के साथ इलाके की गश्त पर थे तो होशियारपुर रोड पर एक बोलेरो जीप आती दिखाई दी। शक के आधार पर जब जीप को रोककर तलाशी ली तो उसमें 15 पेटियां शराब की बरामद हुईं।
हालांकि पहले तो बोलेरो जीप चालक ने खुद को शराब कारोबारी का कर्मचारी बताते हुए इस शराब को अपने एक ठेके से दूसरे ठेके तक लिफ्ट करने की बात कही लेकिन जब उससे इसके वैध कागजात मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाया। गगरेट पुलिस ने हाल ही में अवैध तरीके से शराब बेचने के जितने भी मामले पकड़े हैं उनमें हिमाचल में बिक्री होने वाली शराब ही पकड़ी गई है। पुलिस द्वारा यह मामला पकडऩे के बाद आबकारी विभाग की कार्यप्रणाली भी कटघरे में आई है।
पुलिस थाना गगरेट के प्रभारी हरनाम सिंह ने बताया कि शराब की खेप के साथ पकड़ा गया व्यक्ति कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि शराब की खेप कहां डिलीवर की जानी थी। जीप चालक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।