चंडीगढ़-मनाली एनएच पर भूस्खलन, यातायात के लिए अवरुद्ध

Edited By Rajneesh Himalian, Updated: 11 May, 2021 11:17 PM

landslide on chandigarh manali nh blocked for traffic

चंडीगढ़- मनाली एनएच मंडी से आगे सात मील के पास मंगलवार देर रात भूस्खलन से यातायात के लिए बाधित हो गया है।

मंडी (ब्यूरो): चंडीगढ़- मनाली एनएच मंडी से आगे सात मील के पास मंगलवार देर रात भूस्खलन से यातायात के लिए बाधित हो गया है। ट्रैफिक को वाया कमांद-बजौरा वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया है। एमर्जेसी वाहनों को भी वैकल्पिक मार्ग के जरिए ही भेजा जा रहा है। बाधित मार्ग के दोनों ओर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। वहीं एनएच विंग ने सड़क को बहाल करने का काम भी शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि जहां भूस्खलन हुआ है, वहां फोरलेन की कटिंग का कार्य भी चला हुआ है। रात करीब साढ़े नौ बजे भारी भरकम पत्थर और मलबा पहाड़ी से सड़क पर आ गिरा। यहां वाहनों की आवाजाही काफी अधिक होती है लेकिन कर्फ्यू के चलते वालों की अधिक आवाजाही नहीं थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। एडिशनल एसपी आशीष शर्मा ने बताया कि बाधित मार्ग के दोनों ओर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए गए हैं। ट्रैफिक को वाया कमांद-बजौरा भेजा जा रहा है। मार्ग खोलने का प्रयास विभाग कर रहा है। बता दें कि इस स्थल पर कई बार सड़क पहाड़ी से कटिंग के चलते भूस्खलन हो चुका है जिससे यातायात अवरुद्ध हो जाता है।

 

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!