Kullu: लाखों पर्यटक वाहन आ रहे लेकिन सड़कों की हालत ठीक नहीं, ट्रैफिक जाम से परेशान

Edited By Jyoti M, Updated: 05 Jan, 2025 02:44 PM

lakhs of tourist vehicles are coming but the condition of roads is not good

जिला कुल्लू में हर वर्ष लाखों पर्यटक वाहन देशभर से आ रहे हैं। जिस तर्ज पर गाड़ियां आ रही हैं उस तर्ज पर सड़कें यहां तैयार नहीं हैं। औट, बंजार व लुहरी मार्ग कागजों पर नैशनल हाईवे हैं लेकिन इसकी हालत संपर्क सड़कों से भी बदतर है।

कुल्लू, (शम्भू प्रकाश): जिला कुल्लू में हर वर्ष लाखों पर्यटक वाहन देशभर से आ रहे हैं। जिस तर्ज पर गाड़ियां आ रही हैं उस तर्ज पर सड़कें यहां तैयार नहीं हैं। औट, बंजार व लुहरी मार्ग कागजों पर नैशनल हाईवे हैं लेकिन इसकी हालत संपर्क सड़कों से भी बदतर है। मणिकर्ण रोड को कई वर्षों से डबललेन करने की तैयारियां चल रही हैं लेकिन धरातल पर अभी कुछ नहीं हुआ। इस सड़क पर हर वर्ष लाखों गाड़ियां जाती हैं और सड़क तंग होने से ट्रैफिक जाम के कारण पर्यटक दोबारा आने से तौबा कर रहे हैं।

बंजार और तीर्थन वैली में पिछले वर्ष 181423 पर्यटक वाहनों में करीब 10 लाख पर्यटक पहुंचे। पार्वती वैली में 366127 पर्यटक वाहनों में 20 लाख से अधिक पर्यटक पहुंचे। सड़कों की हालत खराब होने के कारण पर्यटक दोबारा न आने की कसम खा रहे हैं। कई पर्यटक वाहन खराब सड़कों के कारण दुर्घटनाग्रस्त तक हुए। ट्रैफिक जाम एक ऐसी समस्या है जिस कारण पर्यटक अधिक परेशान हैं। लोगों का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से पार्वती वैली की भुंतर-मणिकर्ण सड़क को डबललेन करने की बातें हो रही हैं लेकिन धरातल पर कुछ नहीं हुआ।

प्रेम ठाकुर, संजय कुमार, अनिल शर्मा, विजय ठाकुर, सुनील कुमार, राम लाल, प्रदीप शर्मा व देवेंद्र आदि ने कहा कि मणिकर्ण सड़क के डबललेन होने से घाटी को फायदा मिलेगा और पर्यटकों की आमद भी बढ़ेगी। यह सड़क बरशैणी व पुलगा तक चौड़ी होनी चाहिए। तोष की तरफ को भी सड़क को चौड़ा किया जाना चाहिए। बंजार और जीभी, तीर्थन इलाके में भी सड़क को चौड़ा किया जाना जरूरी है। जब सड़क ठीक होगी तभी पर्यटक कारोबार चमकेगा। 

बी.सी. नेगी, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग कुल्लू ने कहा कि मणिकर्ण सड़क को डबललेन किए जाने की योजना है और प्राकलन मंजूरी के लिए भेजा है। मंजूरी मिलते ही सड़क को चौड़ा करने का कार्य शुरू किया जाएगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!