Edited By Vijay, Updated: 03 Jul, 2025 10:11 PM

अटल टनल मार्ग पर कंगनी नाले में गत रात बाढ़ आने से मनाली-लेह मार्ग 15 घंटे बंद रहा। बाढ़ का पानी व मलबा स्नो गैलरी में घुस गया तथा सड़क भी बह गई।
मनाली (सोनू): अटल टनल मार्ग पर कंगनी नाले में गत रात बाढ़ आने से मनाली-लेह मार्ग 15 घंटे बंद रहा। बाढ़ का पानी व मलबा स्नो गैलरी में घुस गया तथा सड़क भी बह गई। सड़क बहने से मनाली का केलांग से सम्पर्क कट गया। इस कारण आधी रात से कंगनी नाले के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। लाहौल से मनाली आ रही मटर की गाड़ियां भी फंस गईं। सुबह सड़क बहाली की जल्द उम्मीद होती न देख अधिकतर वाहन चालकों ने गाड़ियों को वापस मोड़ा। अटल टनल के नार्थ पोर्टल से कोकसर व रोहतांग दर्रा होते हुए गाड़ियों को मनाली पहुंचाया। बड़े ट्रक चालकों ने सड़क बहाली का इंतजार किया।
सुबह होते ही बीआरओ सड़क बहाली में जुट गया। सड़क का कुछ भाग बाढ़ में बह गया जिस कारण सड़क ठीक करने में लंबा समय लग गया। बीआरओ ने दोपहर 3 बजे सड़क को बहाल किया। इसके बाद वाहन चालकों ने राहत की सांस ली, लेकिन मार्ग एकतरफा बहाल होने से जाम भी लगा। बीआरओ योजक परियोजना का मुख्यालय भी कंगनी नाले के किनारे बना है। हालांकि मुख्यालय को नुक्सान नहीं पहुंचा, लेकिन बीआरओ के जवान डर के चलते रात भर सो नहीं पाए। सोलंग के ग्रामीण गोकल, रूप चन्द व गुरदयाल ने बताया कि आधी रात को नाले में बहुत जोर की आवाज आई। उन्होंने बताया कि बाढ़ आने से ग्रामीणों का कोई नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन सड़क व स्नो गैलरी को नुक्सान पहुंचा है।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि सड़क बहाल होने से ट्रैफिक भी सुचारू हो गई है। सड़क बन्द होने के कारण फंसे सभी वाहन अपने गंतव्यों की ओर निकल गए हैं। उन्होंने बताया कि सड़क बंद होने के कारण सुबह से दोपहर तक सभी वाहनों को पलचान से रोहतांग व कोकसर होते हुए अटल टनल के नार्थ पोर्टल की ओर भेजा गया।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक