Edited By Kuldeep, Updated: 06 Dec, 2024 06:52 PM
लगघाटी के बढेर इलाके में एक युवक के हाथ में पावर बैंक ब्लास्ट हो गया। इससे युवक जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीरवार रात को यह घटना सामने आई।
कुल्लू (शम्भू ): लगघाटी के बढेर इलाके में एक युवक के हाथ में पावर बैंक ब्लास्ट हो गया। इससे युवक जख्मी हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वीरवार रात को यह घटना सामने आई। युवक धीर बांकुरे पुत्र लाल दास गांव बढेर तहसील कुल्लू के हाथ में पकड़ा पावर बैंक ब्लास्ट हो गया। उसे परिजन और अन्य लोग अस्पताल लेकर आए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. नागराज पवार ने कहा कि युवक को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है।