Edited By Kuldeep, Updated: 20 Oct, 2024 04:14 PM
मंडी जनपद के आराध्य बड़ा देव कमरुनाग पहली बार कुल्लू आएंगे। 23 अक्तूबर को बड़ादेव कुल्लू के गदौरी पहुंचेंगे। बड़ादेव के साथ उनके पुत्र देवता बालाटिका टूंग्रा भी कुल्लू आ रहे हैं।
कुल्लू (शम्भू प्रकाश): मंडी जनपद के आराध्य बड़ा देव कमरुनाग पहली बार कुल्लू आएंगे। 23 अक्तूबर को बड़ादेव कुल्लू के गदौरी पहुंचेंगे। बड़ादेव के साथ उनके पुत्र देवता बालाटिका टूंग्रा भी कुल्लू आ रहे हैं। गदौरी में इनका देव बालाटिका के साथ मिलन होगा, जिसके सैंकड़ों लोग साक्षी बनेंगे। लोगों का कहना है कि इससे पहले देव कमरुनाग कब कुल्लू आए हैं, इसकी किसी को याद नहीं है।
80 साल से भी अधिक बुजुर्ग कह रहे हैं कि बड़ा देव कमरुनाग के कुल्लू आने की काेई घटना नहीं है। कुल्लू के बुजुर्ग जीवन ठाकुर व भूमि राम आदि ने कहा कि बड़ा देव का रथ 100 साल से भी पहले कभी आया होगा, लेकिन उन्होंने ऐसा सुना नहीं है। आशु गोयल ने बताया कि देवता का 23 अक्तूबर को भव्य मिलन होगा। इस दौरान देव कारज को भी निपटाया जाएगा। 24 अक्तूबर को गदौरी में कुल्लवी धाम परोसी जाएगी।