Edited By Kuldeep, Updated: 26 Dec, 2022 08:09 PM

पर्यटन नगरी मनाली बॉलीवुड सितारों से गुलजार हो गई है। अर्जुन रामपाल और प्रियामणि के बाद अब न्यू ईयर मनाने अभिनेता कपिल शर्मा, अभिनेत्री योगिता व गायक गुरु रंधावा मनाली पहुंच गए हैं। ये सभी सितारे आज हवाई सेवा द्वारा दिल्ली से भुंतर और वहां से मनाली...
कुल्लू (संजीव जैन): पर्यटन नगरी मनाली बॉलीवुड सितारों से गुलजार हो गई है। अर्जुन रामपाल और प्रियामणि के बाद अब न्यू ईयर मनाने अभिनेता कपिल शर्मा, अभिनेत्री योगिता व गायक गुरु रंधावा मनाली पहुंच गए हैं। ये सभी सितारे आज हवाई सेवा द्वारा दिल्ली से भुंतर और वहां से मनाली पहुंचे। यहां नकुल खुल्लर ने इनका कुल्लवी टोपी व मफलर पहनाकर स्वागत किया। ये सभी सितारे न्यू ईयर मनाने मनाली आए हैं। दूसरी ओर ब्लाइंड गेम फिल्म की शूटिंग के लिए 4 दिसम्बर को अर्जुन रामपाल और प्रियामणि मनाली आए थे, तब से ये लोग शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग यूनिट की मानें तो अभी कुछ दिन और फिल्म की शूटिंग मनाली व लाहौल की वादियों में की जाएगी। यूनिट हिमपात का भी इंतजार कर रही है। कुछेक दृश्य हिमपात में भी फिल्माए जाने शेष हैं। नकुल ने बताया कि ये सभी सितारे यहां छुट्टियां बिताने आए हैं, जोकि कुछ दिन मनाली में ही रुकेंगे।