Edited By Kuldeep, Updated: 14 Aug, 2023 08:01 PM

पुलिस ने हाथीथान में नाकाबंदी के दौरान एक वन तस्कर के कब्जे से 1.330 किलोग्राम कीड़ा जड़ी बरामद की है। इस जड़ी-बूटी को नैचुरल वियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है।
कुल्लू (शम्भू): पुलिस ने हाथीथान में नाकाबंदी के दौरान एक वन तस्कर के कब्जे से 1.330 किलोग्राम कीड़ा जड़ी बरामद की है। इस जड़ी-बूटी को नैचुरल वियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है। यह जड़ी-बूटी समुद्र तल से 9000 फुट से अधिक की ऊंचाई पर पाई जाती है। पकड़ी गई जड़ी-बूटी की बाजार कीमत 27 लाख रुपए है। तस्कर के खिलाफ भा.दं.सं. की धारा 379 और वन अधिनियम की धारा 41 व 42 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार गश्त के दौरान एक टैक्सी को चैकिंग के लिए रोका गया। टैक्सी में बैठे एक व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कीड़ा जड़ी मिली जोकि तोलने पर 1.330 किलोग्राम पाई गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान टीकम राम पुत्र वेद राम निवासी चचोगी कुल्लू के रूप में हुई है। एस.पी. साक्षी वर्मा ने आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आरोपी ने इस खेप की डिलीवरी कहां करनी थी और यह खेप उसने कहां से लाई थी।