Edited By kirti, Updated: 12 Oct, 2019 01:23 PM

हिमाचल प्रदेश की पर्यटक नगरी कसौली में चल रहे तीन दिवसीय खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में हिस्सा लेने राजनीति के साथ साथ अब फिल्मी हस्तियां भी पहुंची है। बता दें कि इस तीन दिवसीय खुशवंत सिंह में फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी पहुंची है जोकि फिल्मीस्तान...
सोलन: हिमाचल प्रदेश की पर्यटक नगरी कसौली में चल रहे तीन दिवसीय खुशवंत सिंह लिटफेस्ट में हिस्सा लेने राजनीति के साथ साथ अब फिल्मी हस्तियां भी पहुंची है। बता दें कि इस तीन दिवसीय खुशवंत सिंह में फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर भी पहुंची है जोकि फिल्मीस्तान में 60 साल विषय पर बातचीत करेंगी। उनके साथ शांतनु राय चौधरी भारतीय सिनेमा पर चर्चा करेंगे।
कसौली क्लब पर चल रहे कार्यक्रम में शर्मिला आयोजकों से मिली और उन्हें कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की अभिनेत्री शर्मिला टैगोर के साथ फोटो लेने की होड़ लग गई। वहीं उन्होंने भी अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई। जाहिर है खुशवंत सिंह लिटफेस्ट कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है। आज अनुच्छेद 370 व अन्य बदलाव पर कश्मीर पास्ट इंपरफेक्ट फ्यूचर टेंस पर साहित्यकार राधा कुमार, तवलीन सिंह, तुहिन सिन्हा व जनरल अताहसनैन चर्चा करेंगे।