हिमाचल के कल्याण सिंह ने Australia में जीता Silver Medal, MLA ने किया ऐसे स्वागत

Edited By Ekta, Updated: 21 Jul, 2019 12:20 PM

kalyan singh of himachal won silver medal in australia

हिमाचल के कल्याण सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में वेट लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर कर चंबा का नाम रोशन किया है। कल्याण सिंह जब अपने भटियात क्षेत्र के तारागढ़ गांव पहुंचा तो वहां बचत भवन में एक कार्यक्रम के दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम...

चंबा: हिमाचल के कल्याण सिंह ने ऑस्ट्रेलिया में वेट लिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर कर चंबा का नाम रोशन किया है। कल्याण सिंह जब अपने भटियात क्षेत्र के तारागढ़ गांव पहुंचा तो वहां बचत भवन में एक कार्यक्रम के दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र के विधायक विक्रम जरियाल व उपायुक्त द्वारा उनकी इस उपलब्धि के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
PunjabKesari

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के सुमोहा में आयोजित जूनियर कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में कल्याण सिंह ने 127 किलोग्राम और 160 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क में कुल 287 किलोग्राम भार उठाकर यह मुकाम हासिल किया। साल 2017 में उन्होंने हिमाचल ओलंपिक में रजत पदक, 2018 में हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण और दो कांस्य पदक अर्जित किए थे।
PunjabKesari

साल 2018 में नागपुर में आयोजित जूनियर नेशनल भरोतोलम प्रतियोगिता में 96 किलोग्राम वर्ग में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता था। जनवरी 2019 में पुणे में आयोजित खेलो इंडिया राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक अर्जित किया था। कल्याण ने कहा कि मेरा लक्ष्य 2022 में कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मेडल व ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करके मेडल हासिल करना है। वह चाहते हैं कि सरकार उनकी आर्थिक सहायता करें ताकि वह और बेहतर प्रदर्शन कर सके। उसने अपनी इस कामयाबी के लिए फैक्ट्री में मजदूरी तक की है।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!