कांगड़ा : गरली के जस्टिस संजय करोल अब बनेंगे सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश

Edited By Vijay, Updated: 16 Dec, 2022 10:54 PM

justice sanjay karol will now become supreme court judge

कांगड़ा जिले के धरोहर गांव गरली निवासी पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल अब सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनेंगे। इसकी सूचना मिलते ही गरली क्षेत्र में खुशी की लहर है।

गरली (रविंद्र): कांगड़ा जिले के धरोहर गांव गरली निवासी पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल अब सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनेंगे। इसकी सूचना मिलते ही गरली क्षेत्र में खुशी की लहर है। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है। वहीं 13 दिसम्बर को सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने केंद्र सरकार को अपनी सिफारिश भेजी थी। सर्वोच्च न्यायालय ने हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के पूर्व कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय करोल को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश नियुक्त किए जाने की सिफारिश की थी। न्यायमूर्ति करोल हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में गरली गांव, तहसील देहरागोपीपुर के रहने वाले हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से कानून में डिग्री हासिल की थी। वर्ष 1986 में एक वकील के रूप में नामांकित हुए।

संजय करोल 1998 से 2003 तक हिमाचल प्रदेश के महाधिवक्ता रहे। उन्हें वर्ष 1999 में वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में नामित किया गया। इसके बाद 8 मार्च, 2007 को हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। उन्होंने 25 अप्रैल, 2017 को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पदभार ग्रहण किया था। 5 अक्तूबर, 2018 तक इसी पद पर कार्य किया और उसके बाद 9 नवम्बर, 2018 को त्रिपुरा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत हुए। उसके बाद पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनका तबादला कर दिया गया।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!