Edited By Kuldeep, Updated: 04 Aug, 2024 11:00 PM
जोगिंद्रनगर क्षेत्र के लोगों के लिए दहशत बन चुके पीलिया रोग ने अब उपमंडल के अन्य क्षेत्रों में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। ताजा घटनाक्रम में उपमंडल के अंतर्गत आने वाली लडभड़ोल तहसील के सिमस गांव में पीलिया से चौथी मौत होने का समाचार है।
जोगिंद्रनगर (अमिता): जोगिंद्रनगर क्षेत्र के लोगों के लिए दहशत बन चुके पीलिया रोग ने अब उपमंडल के अन्य क्षेत्रों में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। ताजा घटनाक्रम में उपमंडल के अंतर्गत आने वाली लडभड़ोल तहसील के सिमस गांव में पीलिया से चौथी मौत होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमस गांव की रानी देवी (37) पत्नी संतोष कुमार को करीब 2 सप्ताह पूर्व पीलिया की शिकायत हुई थी।
शुरू में 2 से 3 दिन घर पर उपचार लेने के बाद उन्हें राजकीय आयुर्वैदिक अस्पताल पपरोला में भर्ती करवाया गया था और उसके उपरांत रानी देवी को टांडा मैडीकल कालेज रैफर किया गया था। यहां पर भी एक दिन उपचार लेने के बाद परिजन उन्हें पीजीआई ले गए थे। 4-5 दिनों तक इलाज के दौरान रविवार सायं रानी देवी ने पीजीआई में दम तोड़ दिया। रानी देवी अपने पीछे पति व 2 बेटियां छोड़ गई है। बता दें कि इससे पूर्व भी उपमंडल में पीलिया से 3 लोगों की जान जा चुकी है।