Edited By Vijay, Updated: 21 Jan, 2022 11:00 PM

पधर पुलिस ने अवैध रूप से जीप में चीड़ के स्लीपर भरकर ले जा रहे 2 युवकों को हिरासत में लिया है जबकि लकड़ी से भरी जीप को कब्जे में लेकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई राजेंद्र कुमार की अगुवाई में मंडी-पठानकोट...
पधर (किरण): पधर पुलिस ने अवैध रूप से जीप में चीड़ के स्लीपर भरकर ले जा रहे 2 युवकों को हिरासत में लिया है जबकि लकड़ी से भरी जीप को कब्जे में लेकर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार एएसआई राजेंद्र कुमार की अगुवाई में मंडी-पठानकोट नैशनल हाईवे में ग्वाली कस्बे के समीप नाका लगाया गया था। इस दौरान कोटरोपी की तरफ से लकड़ी से भरी जीप (एचपी 65-8529) को रोका गया तो चालक और जीप में सवार अन्य युवक लकड़ी के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा पाए। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेने बाद वन विभाग के सुपुर्द किया।
वन विभाग के वन उपराजिक पृथी चंद, शुकरु राम और वन रक्षक नरेश कुमार ने वन अधिनियम के कार्रवाई कर लकड़ी सहित भरी जीप को वन परिक्षेत्र कार्यलय उरला पहुंचाई। जीप में अलग-अलग साइज के कुल 46 स्लीपर पाए गए। विभागीय पैमाइश अनुसार कुल लकड़ी 2.355 घन मीटर बरामद हुई, जिसकी कुल कीमत 1,16,647 रुपए आंकी गई। पुलिस ने लकड़ी की अवैध तस्करी के मामले में वन अधिनियम 41,42 आईपीसी 379 के तहत मामला दर्ज कर आरोपित नागेंद्र कुमार निवासी गांव पावो डाकघर चुक्कू और जीप चालक शेर सिंह निवासी गांव व डाकघर ग्वाली को गिरफ्तार किया है। मामले की पुष्टि डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने की है। उन्होंने कहा कि मामले की कड़ी छानबीन की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here