Edited By Vijay, Updated: 11 Jul, 2020 08:05 PM

चम्बा-भरमौर मार्ग पर राख और बग्गा के बीच में एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन में सवार 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।
भरमौर (ब्यूरो): चम्बा-भरमौर मार्ग पर राख और बग्गा के बीच में एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन में सवार 3 लोगों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। उक्त दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो कैंपर जीप (एचपी 73-1018) ईश्वर कुमार निवासी ग्राम पंचायत प्रीना की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार जीप में रेत भरी हुई थी और इसमें 3 लोग सवार थे। गाड़ी जब राख और बग्गा के बीच पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर रावी नदी के किनारे जा गिरी। जैसे ही गाड़ी रावी में गिरी तो उसमें सवार तीनों लोगों ने छलांग लगा दी, जिससे वे सुरक्षित बच गए। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।