Edited By Vijay, Updated: 06 Apr, 2023 04:31 PM
![iti shahpur](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_4image_16_31_191201665itishahpur-ll.jpg)
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रांगण में 10 अप्रैल को सुजुकी मोटर गुजरात लिमिटेड के लिए कैरियर ट्री एचआर सॉल्यूशन कंसलटैंट साक्षात्कार के माध्यम से खाली 100 पदों को भरेगी। इसके लिए कंपनी की ओर से कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है।
शाहपुर (ब्यूरो): औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर के प्रांगण में 10 अप्रैल को सुजुकी मोटर गुजरात लिमिटेड के लिए कैरियर ट्री एचआर सॉल्यूशन कंसलटैंट साक्षात्कार के माध्यम से खाली 100 पदों को भरेगी। इसके लिए कंपनी की ओर से कैंपस साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। इस कैंपस साक्षात्कार में वही युवक भाग ले सकते हैं, जिनकी उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच हो और जिन युवकों ने फिटर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, मशीनिस्ट, वैल्डर, इलैक्ट्रिशियन, टूल एंड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसैसिंग ऑप्रेटर, ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर व्यवसाय में आईटीआई कोर्स पास किया हो, साथ ही अभ्यर्थी के 10वीं में 40 प्रतिशत तथा आईटीआई में 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है।
कंपनी आईटीआई अभ्यर्थियों को 7 महीने के लिए प्रशिक्षुता के तौर पर पर ही रखेगी, जिनका ड्यूटी टाइम 8 घंटे होगा। चयनित युवाओं को बेसिक 21000 तथा इन हैंड 15750 रुपए मिलेंगे। इसके अतिरिक्त कंपनी में पीएफ, ईएसआई तथा सबसिडाइज कैंटीन, डोरीमैट्री तथा कंपनी की पॉलिसी की सुविधा रहेगी। चयनित अभ्यर्थियों की ज्वाइनिंग लोकेशन हसनपुर प्लांट (गुजरात) में रहेगी। अभ्यर्थी अपने साथ 10वीं की ओरिजिनल, प्लस टू की ओरिजिनल मार्कशीट, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट, आईटीआई की मार्कलिस्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड और 5 पासपोर्ट फोटोग्राफ साथ लेकर आएं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here