Edited By Vijay, Updated: 24 Jun, 2022 08:21 PM

1998 बैच हिमाचल प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका इंटैलिजैंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक होंगे। उनकी नियुक्ति को लेकर केंद्रीय कैबिनेट की एप्वाइंटमैंट कमेटी ने आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले वह अभी आईबी में स्पैशल डायरैक्टर के पद पर सेवाएं...
शिमला (कुलदीप): 1998 बैच हिमाचल प्रदेश काडर के आईपीएस अधिकारी तपन कुमार डेका इंटैलिजैंस ब्यूरो (आईबी) के निदेशक होंगे। उनकी नियुक्ति को लेकर केंद्रीय कैबिनेट की एप्वाइंटमैंट कमेटी ने आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले वह अभी आईबी में स्पैशल डायरैक्टर के पद पर सेवाएं दे रहे थे। निदेशक पद पर उनकी नियुक्ति 2 वर्ष के लिए हुई है। वह हिमाचल प्रदेश आईपीएस काडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी हैं। उनके बाद प्रदेश के पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू का नंबर आता है, जो वर्ष 1989 बैच के हैं। जिस समय राज्य सरकार ने संजय कुंडू को पुलिस महानिदेशक बनाया था, उस समय उनका नाम भी इस पद के लिए आया था। असम से संबंध रखने वाले तपन कुमार डेका को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का करीबी माना जाता है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर नियंत्रण पाने में अहम भूमिका निभाई है। विशेषकर आतंकवादियों की तरफ से की जा रही टारगेट किलिंग को रोकने की योजना को लेकर भी वह कार्य कर रहे हैं।
नरेश ठाकुर को सौंपा अतिरिक्त जिम्मा
उधर, राज्य सरकार ने एचएएस अधिकारी एवं एमडी एचपी स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड शिमला नरेश ठाकुर को स्टेट प्रोजैक्ट डायरैक्टर प्राकृतिक खेती खुशहाल किसान योजना पद का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। सरकार की तरफ से इस आशय संबंधी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here