Edited By Vijay, Updated: 18 May, 2023 09:20 PM

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के लिए शुक्रवार का मैच करो या मरो का होगा। दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद अब राजस्थान रॉयल्स से होने वाला मैच पंजाब के लिए लीग का अंतिम मैच है। पंजाब की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन...
राजस्थान रॉयल्स ने बहाया पसीना, पंजाब के किंग्स नहीं आए ग्राऊंड में
धर्मशाला (जिनेश): अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के लिए शुक्रवार का मैच करो या मरो का होगा। दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद अब राजस्थान रॉयल्स से होने वाला मैच पंजाब के लिए लीग का अंतिम मैच है। पंजाब की टीम प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है लेकिन अपनी पिछली गलतियों को सुधारने का प्रयास टीम का रहेगा जबकि राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ की सूची में बने रहने के लिए पूरा प्रयास करेगी। वीरवार को भी पंजाब की टीम प्रैक्टिस के लिए नहीं पहुंची लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक क्रिकेट मैदान में पसीना बहाया। बता दें कि धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के साथ होने वाला राजस्थान रॉयल्स का मैच अहम है। इसमें अगर बड़े मार्जिन के साथ राजस्थान की टीम जीतती है तो फिर भी उसे आरसीबी और मुंबई की टीमों पर निर्भर रहना होगा।

टीम के कई खिलाड़ियों को है धर्मशाला स्टेडियम का अनुभव, मिलेगा लाभ : संदीप
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने कहा कि पंजाब के खिलाफ टीम का अंतिम मैच है और अंतिम मैच की तरह की हमारा प्रदर्शन होगा। सीजन के शुरूआत में हमारी टीम ने अच्छी की थी, लेकिन बाद में स्थितियां बदल गईं। अब फिर से टीम का प्रदर्शन सही हुआ है। धर्मशाला की पिच के हिसाब से हमारे पास अच्छे स्विंग गेंदबाज हैं। टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो धर्मशाला में पहले भी मैच खेल चुके हैं। इसका लाभ निश्चित ही मिलेगा। रात को टीम मीटिंग में रणनीति बनेगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here