Himachal: राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज काे लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी, कांग्रेस नेता ने दी पुलिस में शिकायत

Edited By Vijay, Updated: 12 Jul, 2025 02:37 PM

indecent comment on social media about saint baba bal ji maharaj

उत्तर भारत में विशेष रूप से विख्यात श्रीराधा कृष्ण मंदिर आश्रम कोटला कलां के राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी काे लेकर कांग्रेस नेता और प्रवक्ता वरुण पुरी ने पुलिस थाना ऊना में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है।

ऊना (सुरेन्द्र): उत्तर भारत में विशेष रूप से विख्यात श्रीराधा कृष्ण मंदिर आश्रम कोटला कलां के राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी महाराज को लेकर सोशल मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी काे लेकर कांग्रेस नेता और प्रवक्ता वरुण पुरी ने पुलिस थाना ऊना में औपचारिक शिकायत दर्ज करवाई है।

वरुण पुरी ने आरोप लगाया है कि इंस्टाग्राम पर एक अज्ञात व्यक्ति ने संत बाबा बाल जी महाराज के विरुद्ध मर्यादाहीन और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है, जिससे न केवल संत की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है, बल्कि असंख्य श्रद्धालुओं की भावनाएं भी आहत हुई हैं। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि पोस्ट पंजाबी भाषा में की गई है और इसका स्रोत संभवतः कनाडा बताया जा रहा है। वरुण पुरी ने संबंधित सोशल मीडिया अकाऊंट का यूआरएल पुलिस को सौंपते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

वरुण पुरी का कहना है कि बाबा बाल जी न सिर्फ धार्मिक उपदेशों से समाज को दिशा देते हैं, बल्कि गऊशालाओं के संचालन और सामाजिक कार्यों में भी उनका योगदान उल्लेखनीय है। उनके अनुयायियों की संख्या हिमाचल के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य राज्यों में भी लाखों में है।

उधर, इस पूरे प्रकरण पर प्रदेश की कई सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संस्थाओं ने भी चिंता जताई है और सरकार से मांग की है कि सोशल मीडिया पर संतों या धर्मगुरुओं के खिलाफ अभद्र भाषा के प्रयोग पर सख्त रोक लगाई जाए। संस्थाओं का कहना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर धार्मिक भावनाओं को आहत करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं शिकायत काे लेकर एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि मामला जांच के लिए साइबर सैल काे भेज दिया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!