वेतन न मिलने पर IGMC के सुरक्षा कर्मियों ने शुरू किया आंदोलन, पेट पर पट्टी बांधकर जताया रोष

Edited By Vijay, Updated: 08 Feb, 2023 07:22 PM

igmc security personnel started agitation for not getting salary

आईजीएमसी शिमला में सुरक्षा कर्मचारियों व प्रबंधन के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। विवाद के चलते वेतन जारी न करने के बाद सुरक्षा कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। बुधवार को सुरक्षा कर्मियों ने पेट पर पट्टी बांधकर अपना रोष जताया है और आईजीएमसी...

शिमला (ब्यूरो): आईजीएमसी शिमला में सुरक्षा कर्मचारियों व प्रबंधन के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। विवाद के चलते वेतन जारी न करने के बाद सुरक्षा कर्मचारियों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। बुधवार को सुरक्षा कर्मियों ने पेट पर पट्टी बांधकर अपना रोष जताया है और आईजीएमसी प्रशासन सहित कंपनी को पत्र लिखकर वेतन देने की मांग उठाई है। यही नहीं, सुरक्षा कर्मियों ने अब निर्णय लिया है कि वीरवार से वे 2 घंटे की हड़ताल पर चले जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी आईजीएमसी प्रशासन की होगी। आईजीएमसी में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने प्रशासनिक अधिकारियों के जय हिंद न बोलने, बायोमीट्रिक मशीनों के माध्यम से सिर्फ सुरक्षा कर्मियों की हाजिरी लगाने व कोविड काल में अन्य लोगों की तर्ज पर मिलने वाली प्रोत्साहन राशि से महरूम रखने को लेकर सुरक्षा कर्मी भड़के हुए हैं। सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि अब उनका वेतन भी रोक दिया गया है और अभी तक उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। 

...तो 2 घंटे की हड़ताल पर जाएंगे सुरक्षा कर्मी
आईजीएमसी सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के प्रधान देवराज व महासचिव प्रवीण शर्मा ने बताया कि उन्हें समय पर वेतन नहीं मिल रहा है और 8 फरवरी हो चुकी है लेकिन अभी तक वेतन नहीं दिया गया है, जिससे उन्हें मकानों का किराया देना और घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि इस बारे रेनबो इंटरप्राइजिज कंपनी और आईजीएमसी प्राचार्य को पत्र लिखकर उनके वेतन को जल्द जारी करने की मांग की गई है और यदि उनके वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो गुरुवार से वे 2 घंटे की हड़ताल पर चले जाएंगे। उधर, इस मामले को लेकर आईजीएमसी के एमएस डाॅ. राहुल राव ने कहा कि किसी का वेतन नहीं रोका गया है और आईजीएमसी में सभी को सैलरी मिल रही है। जय हिंद कहने को लेकर भी सारा प्रपंच रचा जा रहा है, जबकि ऐसी कोई बात नहीं है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

Trending Topics

India

Netherlands

Match will be start at 03 Oct,2023 02:00 PM

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!