Edited By Vijay, Updated: 05 Dec, 2024 05:56 PM
पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत पुलिस टीम ने नशीले कैप्सूलों सहित पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई।
नाहन (आशु): पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत पुलिस टीम ने नशीले कैप्सूलों सहित पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर अमल में लाई। पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शोकत निवासी मिश्रवाला, तहसील पांवटा साहिब अपने घर/दुकान में नशीली दवाओं को बेचने का धंधा करता है। इस सूचना पर पुलिस ने शोकत अली की दुकान/घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान पुलिस ने दुकान के साथ स्थित रिहायशी कमरे से शोकत व उसकी पत्नी के कब्जे से 1520 नशे के कैप्सूल बरामद किए।
एसएसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस थाना माजरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी शोकत व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस जांच में यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि आरोपी इन नशीली दवाओं को कहां से लेकर आए हैं और कौन-कौन लोग इनके साथ शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here