Edited By Vijay, Updated: 01 Jul, 2025 12:03 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की स्नातकोत्तर स्तर के डिग्री व डिप्लोमा कोर्सेज की परीक्षाएं तय शैड्यूल के अनुसार जारी रहेंगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. महावीर सिंह व प्रो-वाइस चांसलर प्रो. राजेंद्र वर्मा से विस्तृत चर्चा करने के बाद....
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) की स्नातकोत्तर स्तर के डिग्री व डिप्लोमा कोर्सेज की परीक्षाएं तय शैड्यूल के अनुसार जारी रहेंगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. महावीर सिंह व प्रो-वाइस चांसलर प्रो. राजेंद्र वर्मा से विस्तृत चर्चा करने के बाद विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर परीक्षाएं जारी रखने का निर्णय लिया है। हालांकि प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते अगर कोई विद्यार्थी परीक्षा देने से वंचित रहता है तो उनके लिए विशेष परीक्षाएं आयोजित की जाएगी और परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा।
बीते 30 जून को भारी बारिश व खराब मौसम के चलते हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने इस दिन की सभी स्नातकोत्तर डिग्री और डिप्लोमा कोर्सेज की परीक्षाएं रद्द कर दी थी। इसके बाद परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे विद्यार्थियों ने परीक्षा रद्द करने का विरोध किया था। इसके बाद कॉलेजों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों में तैनात स्टाफ व काॅलेज प्रधानाचार्य से विश्वविद्यालय प्रशासन को मिले सुझावों व जानकारी के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तय शैड्यूल के अनुसार परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद परीक्षाएं देने के लिए परीक्षा केंद्र पहुंच रहे विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में तय शैड्यूल के अनुसार स्नातकोतर परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र न पहुंच पाने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षा आयोजित होगी।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक