Edited By Vijay, Updated: 21 Nov, 2023 09:44 PM

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में बीते सोमवार को 2 छात्र गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई की तैयारी में है। इस मामले की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने डीन ऑफ स्टडीज की अध्यक्षता में...
शिमला (अभिषेक/संतोष): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) में बीते सोमवार को 2 छात्र गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प मामले को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन कार्रवाई की तैयारी में है। इस मामले की जांच के लिए हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन ने डीन ऑफ स्टडीज की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कमेटी गठित की है। घटना को गंभीरता से लेते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है और मंगलवार को मामले को लेकर देर शाम तक बैठक हुई। बैठक में मामले के तथ्य पेश किए गए।

जानकारी के अनुसार मामले की जांच रिपोर्ट बुधवार को सौंपी जा सकती है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई से पहले बुधवार को एक बैठक और हो सकती है। विश्वविद्यालय में हिंसक घटनाओं के प्रति जीरो टॉलरैंस नीति के तहत आगामी बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र संगठनों को एक संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा आगामी दिनों में छात्र संगठनों के पदाधिकारियों को भी तलब किया जा सकता है। वहीं छात्र नेताओं को नोटिस देकर जवाब तलब भी किया जाएगा।
हिंसक झड़प के बाद एचपीयू में प्रदर्शन, बालूगंज पुलिस थाने का भी घेराव
वहीं हिंसक झड़प के बाद दोनों छात्र संगठनों ने मंगलवार को एचपीयू में प्रदर्शन किया। बालूगंज पुलिस थाना में इस मामले की क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के तहत छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने से छात्र संगठन एसएफआई भड़क गया और पुलिस की एकतरफा कार्रवाई का विरोध करते हुए मंगलवार शाम 7.15 बजे बालूगंज पुलिस थाना का घेराव किया। तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारियों ने यहां मोर्चा संभाला।
बता दें कि एसएफआई की ओर से छात्र नेता शाहबाज खान ने पुलिस में दर्ज मामले में बताया है कि पिंक पैटल चौक पर एनएसयूआई के छात्र नेता नितिन देष्टा व चंदन ने उससे व उसके दोस्तों के साथ मारपीट की है। उधर, एनएसयूआई के छात्र नेता नितिन देष्टा ने मामला दर्ज करवाते हुए कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने डंडे, लाठियों व तेजधार हथियार के साथ इस पर हमला करके मारपीट की और इसे चोटिल किया है। क्रॉस मामले की जांच के लिए पुलिस ने कुछ छात्र नेताओं को हिरासत में लिया है, जिसका एसएफआई के छात्रों ने विरोध किया और पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर सवाल उठाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here