HPBOSE ने घोषित किया (SOS) 12वीं व 8वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम

Edited By Vijay, Updated: 12 Nov, 2020 06:10 PM

hpbose declared exam result

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत जमा-2 कक्षा की परीक्षा सितम्बर 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा में कुल 17859 ने परीक्षा दी जिनमें से...

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत जमा-2 कक्षा की परीक्षा सितम्बर 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा में कुल 17859 ने परीक्षा दी जिनमें से 9292 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 6646 परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर रहा। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 52.03 प्रतिशत रहा। पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण के लिए परीक्षार्थी अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से 27 नवम्बर तक 500 रुपए प्रति विषय पुनर्मूल्यांकन शुल्क व 400 रुपए प्रति विषय पुनर्निरीक्षण हेतु शुल्क की दर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। परीक्षा परिणाम बोर्ड की बैवसाइट पर उपलब्ध है।

8वीं कक्षा : 360 में से 220 परीक्षार्थी उत्तीर्ण

वहीं बोर्ड द्वारा संचालित की गई राज्य मुक्त विद्यालय के अंतर्गत 8वीं कक्षा की परीक्षा सितम्बर 2020 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि उक्त परीक्षा में कुल 360 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 220 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं तथा 129 परीक्षार्थियों का परिणाम री-अपीयर रहा है। परीक्षा परिणाम 61.11 प्रतिशत रहा है। जिन परीक्षार्थियों ने पुनर्निरीक्षण हेतु आवेदन करना है, वे अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से 27 नवम्बर तक 400 रुपए प्रति विषय दर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वैबसाइट पर उपलब्ध है। 
PunjabKesari, HPBOSE Employee Image

25 कनिष्ठ सहायकों को मिली पदोन्नति

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संघ की बैठक संघ के प्रधान विपन मैहरा की अध्यक्षता में हुई। बोर्ड में कुल 25 कनिष्ठ सहायकों को सेवा अवधि में एक वर्ष की छूट देते हुए वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नति प्रदान की है। जिन कनिष्ठ सहायकों को पदोन्नति दी गई है, उनमें राजरानी, सुनीता देवी, गुरचरण सिंह, बाल कृष्ण शर्मा, रमेश कुमार, मदन लाल, कमल कुमार, दलवीर सिंह, तिलक राज, राजदेव, अशोक कुमार, प्रेम लाल, सुरेश कुमार, सुदर्शन सिंह, संतोष, सुशील कुमार, कुलजीत सिंह राणा, प्रकाश चंद, राजिंद्र पॉल, भूपिंद्र कुमार, मोहिंद्र कुमार चौहान, देसराज, विक्रम सिंह, सुरिंद्र सिंह व जगदीश चंद शामिल हैं। इस दौरान बोर्ड के कर्मचारियों को दीपावली की बधाई दी गई। इस मौके पर संघ के प्रधान विपन मैहरा, उपप्रधान ओंकार, संरक्षक अशोक राणा आदि मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!